बोलेरो-ट्रक भिड़ंत, 5 गंभीर घायल

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सुबह उज्जैन से रतलाम तरफ जा रहे बोलेरो वाहन की सारीबारी थाना भेरूगढ़ टर्न पर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में 5 लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिनेश पिता धोलिता 28 वर्ष, परतु पिता धालिंग 22 वर्ष, कैलाश पिता लक्ष्मण 28 वर्ष, मोहन पिता रूपा सभी निवासी भंडेसरा बांजना जिला रतलाम अपने अन्य परिजनों के साथ बोलेरो तूफान वाहन से बालोदरा में बीमार रिश्तेदार को देखकर लौट रहे थे तभी सुबह सारीबारी टर्न नागदा रोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से बोलरो वाहन की भिड़ंत हो गई।

दुर्घटना में उक्त पांच लोग घायल हुए जिन्हें धतरावदा टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ड्रायवर दिनेश ने बताया कि बोलेरो में महिला-पुरुष मिलाकर कुल 12 लोग बैठे थे और रतलाम जा रहे थे। भेरूगढ़ पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
दोस्त कार मांगकर ले गया और वापस नहीं लौटाई, केस दर्ज
उज्जैन। अर्चना परिसर नानाखेड़ा क्षेत्र निवासी युवक से उसका दोस्त कार मांगकर ले गया और 5 दिन बाद भी वापस नहीं लौटाई तो कार मालिक ने दोस्त के खिलाफ धोखाधड़ी का केस नीलगंगा थाने में दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि संदीप मालवीय पिता मनोहरलाल 29 वर्ष निवासी अर्चना परिसर नानाखेड़ा से 13 जून को उसका दोस्त अर्जुन पिता ईश्वरलाल निवासी पचलाना खाचरौद कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 1328 दर्शन करने जाने का कहकर ले गया था। दो दिन बाद भी अर्जुन कार लेकर वापस नहीं लौटा तो संदीप ने नीलगंगा थाने पहुंचकर अर्जुन के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज कराया।








