केडीगेट रोड के लिए मिले प्लान पर मंथन, निगम के पास कम बचा काम

- सेंट्रल लाइटिंग के साथ सड़क किनारे पोल!
- लोकसभा चुनाव बाद ही रोड के प्लान पर हो सकता है काम
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:केडी गेट रोड चौड़ीकरण का काम अब भी अधर में है। सेंट्रल लाइटिंग का प्लान निगम के पास पहुंच गया है, लेकिन इस पर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है। नगर निगम ने बचे काम भी लगभग पूरे कर दिए हैं। इसलिए प्रशासन को जल्द प्लान को लेकर निर्णय लेना होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
निगम प्रशासन के पास जो प्लान पहुंचा है, वह अजीब है। इसके तहत सेंट्रल लाइटिंग तो होगी, लेकिन इलेक्ट्रिक पोल सड़क किनारे रहेंगे। इससे सेंट्रल लाइट लगाने का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकेगा। इस कारण निगम प्रशासन पसोपेश में है। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह स्वयं इस मामले को देख रहे हैं। कलेक्टर के निर्देश पर आर्किटेक्ट इंजीनियर से जो प्लान मिला है, उससे और उलझनें बढ़ गई हैं।

सूत्रों के अनुसार निगम अधिकारियों ने प्लान का परीक्षण किया है। इसमें पाया गया है कि सेंट्रल लाइट के अलावा सड़क किनारे पोल लगाना पड़ेंगे। इससे सेंटर के इलेक्ट्रिक पोल को विद्युत आपूर्ति दी जा सकेगी। निगम अधिकारियों का कहना है कि सेंट्रल लाइटिंग का उद्देश्य ही यह है कि सड़क किनारे पोल न लगाना पड़े। बीच में पोल लगने और डिवाइडर बनने से लोगों को आने जाने में परेशानियां भी नहीं होंगी। इस प्रस्ताव को सीएम डॉ. यादव के पास भेजा जा सकता है। सीएम की हरी झंडी मिलने के बाद ही इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जा सकेगा।
धर्मस्थलों को लेकर अनिर्णय बरकरार
केडी गेट के धर्मस्थलों को शिफ्ट करने को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है। निगम अधिकारियों द्वारा किए गए। प्रस्तावित प्लान के परीक्षण में पाया गया है कि अगर सेंट्रल लाइटिंग की गई और डिवाइडर बनाए गए तो धर्मस्थलों को शिफ्ट करना ही पड़ेगा। लोकसभा चुनाव के कारण यह मामला अभी और पेंडिंग रखा जा सकता है।









