गढक़ालिका के ‘गढ़’ में मोबाइल की ‘सेंध’

गढक़ालिका मंदिर में फोटो खींचना प्रतिबंधित है, धड़ाधड़ फोटो खींच रहे श्रद्धालु
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्ड्स, अंदर बैठे रहते हैं पुलिसकर्मी लेकिन चेकिंग नहीं करते

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से हडक़ंप मचा है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के प्रयास किए जा रहे हैं। भगवान महाकाल के ज्योतिर्लिंग के अलावा कई मंदिर और हैं जो अत्यंत प्राचीन हैं। इनकी सुरक्षा की कमान भी प्रशासन के हाथों में है। ऐसा ही एक मंदिर है गढक़ालिका। जीवाजीगंज क्षेत्र स्थित यह मंदिर महाकवि कालिदास की आराध्य देवी का है। यहां पुलिस और सुरक्षा गार्ड्स का पहरा है, अंदर फोटो खींचना प्रतिबंधित है लेकिन चैकिंग नहीं होने से श्रद्धालु बेखौफ मोबाइल लेकर अंदर पहुंचते हैं। यहां श्रद्धालु सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के सामने ही फोटो और वीडियो बनाते हैं लेकिन कोई उन्हें रोकने की कोशिश तक नहीं करता।
सूचना का पोस्टर लगा, पालन नहीं
इन दिनों मंदिर में नवरात्रि के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा है। वह अपने साथ मोबाइल लेकर प्रवेश कर रहे हैं। यहां गर्भगृह की दीवार पर पोस्टर लगा है जिस पर अध्यक्ष एवं अनुविभागीय अधिकारी की आज्ञा से सूचना लिखी है कि मंदिर एवं मंदिर परिसर में फोटो खींचना प्रतिबंधित है, बावजूद इसके श्रद्धालु फोटो खींचते और वीडियो बना रहे हैं।

थोड़ी ढील दे देते हैं…
गढक़ालिका मंदिर के प्रबंधक मूलचंद जाटवा का कहना है कि हमें श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का पूरा ख्याल रखना पड़ता है इसलिए थोड़ी ढील दे देते हैं। हमारी कोशिश रहती है कि मोबाइल मंदिर के भीतर ना जाए। सबसे बड़ी बात यह है कि यदि हम लोगों से मोबाइल ले लें तो उसे रखेंगे कहां। हमारे पास जगह नहीं है। मोबाइल के लिए लॉकर, ताले और टोकन जरूरी होते हैं। यहां इसकी व्यवस्था नहीं है।









