Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
जीपीएफ, पेंशन चालू करने के नाम पर मांगी रिश्वत
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन समाचारजीपीएफ, पेंशन चालू करने के नाम पर मांगी रिश्वत

जीपीएफ, पेंशन चालू करने के नाम पर मांगी रिश्वत

लोकायुक्त ने लेखापाल और सहकारी बैंक के बाबू पर दर्ज किया केस

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।सहकारी बैंक के सेल्समैन के पद पर कार्यरत व्यक्ति द्वारा नौकरी छोडऩे के बाद जीपीएफ व पेंशन चालू करवाने के लिये आवेदन किया जिसमें लेखापाल व सहकारी बैंक के बाबू द्वारा रिश्वत की मांग की गई।

शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शंकरलाल योगी निवासी आलोट जिला रतलाम द्वारा लोकायुक्त को शिकायत की गई थी कि जिला सहकारी बैंक आलोट में सेल्समैन के पद पर कार्य करता था।

शारीरिक परेशानी के चलते वर्ष 2022 में नौकरी छोड़ दी और जीपीएफ देने व पेंशन चालू करने के लिये कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लेखापाल अशोक शर्मा और जिला सहकारी बैंक आलोट के बाबू चंचल दावरे से मिला तो शर्मा ने 5 हजार रुपए व दावरे ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। मामले में लोकायुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार ने जांच की और दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर