BRICS Summit 2024 में PM मोदी बोले:भारत युद्ध नहीं, डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थक

By AV NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में शामिल होने के लिए रूस के कजान शहर पहुंच गए हैं। उनका यह दौरा 2 दिन का है। PM मोदी पिछले 4 महीनों में दूसरी बार रूस गए हैं।

रूस के कजान शहर में बुधवार को 16वें BRICS समिट की क्लोज प्लेनरी (बंद कमरे) मीटिंग हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात रखी. PM मोदी ने एक बार फिर से आतंकवाद को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर दोहरे रवैये की कोई जगह नहीं है. PM मोदी ने कहा कि BRICS देशों को साथ आकर इससे लड़ना होगा. उन्होंने UNSC में सुधार की बात भी दोहराई.

रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास की जंग का जिक्र करते हुए PM मोदी ने कहा, “हम युद्ध नहीं, डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थन करते हैं. जिस तरह हमने मिलकर कोविड जैसी चुनौती को परास्त किया, उसी तरह हम भावी पीढ़ी के सुरक्षित, सशक्त और समृद्ध भविष्य के लिए नए अवसर पैदा करने में पूरी तरह सक्षम हैं.”

Share This Article