Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारदाम बढऩे के साथ कई TV चैनल का प्रसारण बंद

दाम बढऩे के साथ कई TV चैनल का प्रसारण बंद

उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। ट्राई ने 15 प्रतिशत दाम बढ़ाने की इजाजत ब्राडकास्टर्स को दी है। इसके बाद कई टीवी चैनल्स की दरों वृद्धि हो गई है। वहीं बढ़ी हुई दरों को लागू करने के लिए ब्राडकास्टर्स ने चैनल्स का प्रसारण भी बंद कर दया है। इससे उपभोक्ता मनोरंजक चैनल्स देखने से वंचित है। ब्राडकास्टर्स दाम बढ़ाने के लिए एमएसओ पर दबाव बना रहे हैं,ऐसे में आने वाले महिनों में उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ बढऩा तय है।

आपरेटरों को डर है

आपरेटरों को डर है कि इस बार टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी हुई तो बचे ग्राहक भी चले जाएंगे। इन एमएसओ से शहर के छोटे-छोटे केबल आपरेटर डिस्ट्रीब्यूशनशिप लेकर काम करते हैं। ट्राई ने 15 प्रतिशत दाम बढ़ाने की इजाजत ब्राडकास्टर्स को दी है। जिसको लेकर ब्राडकास्टर्स दाम बढ़ाने के लिए एमएसओ पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन इस बार एमएसओ ने दाम बढ़ाने का विरोध जताया है। जिसको लेकर ब्राडकास्टर्स ने सिग्नल देना बंद कर दिया, जिससे नुकसान उन्हीं हो रहा है। पर इस बार दाम नहीं बढऩे दिए जाएंगे।

जानकारों के अनुसार

टीवी चैनल के दाम बढ़ाने का दबाव ब्राडकास्टर्स बना रहे हैं। ब्राडकास्टर्स ने अपने चैनलों के सिग्नल देना बंद कर दिया।
इस कारण से अनेक क्षेत्रों में सोनी, जी, स्टार, डिज्नी स्टार आदि चैनल सिग्नल नहीं आने से बंद पड़े हुए हैं, लेकिन एमएसओ इस बार चैनल के कीमत बढ़ाने के फैसले पर राजी नही हैं।

एमएसओ का कहना है कि पिछली बार दाम बढऩे के बाद उनके ग्राहक 50 प्रतिशत बचे हैं, यदि इस बार फिर दाम बढ़ाए गए तो कोई भी ग्राहक नहीं बचेगा। प्राधिकरण (ट्राई) ने ब्राडकास्टर्स को 15 प्रतिशत तक अपने चैनल पर दाम बढ़ाने की हरी झंडी दी थी। इसे लेकर ब्राडकास्टर्स ने नोटिस भेजकर नए टैरिफ आर्डर एनटीओ 3.0 पर हस्ताक्षर करने को कहा है, लेकिन इस पर केबल फेडरेशन के सदस्य सहमत नहीं हुए।

कई क्षेत्रों में प्रसारण नहीं

शहर के 60 हजार उपभोक्ता केबल आपरेटर के माध्मय से टीवी पर मनोरंजन देखते हैं, लेकिन जिन चैनलों का शुल्क अदा किया जा रहा है। अनेक क्षेत्रों में सिग्नल नहीं मिलने से चैनल्स बंद हैं। इस वक्त केवल मुफ्त में दिखाए जाने वाले चैनल ही टीवी पर प्रसारण देकर दिखा रहे हैं। दो साल पहले केबल आपरेटरों के पास ग्राहकों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक थी, लेकिन जब ट्राई ने टैरिफ प्लान लागू किया तो ग्राहकों का केबल से मोहभंग हुआ और दूसरे माध्यम से टीवी पर प्रसारण देखने लगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर