Advertisement

फिल्मी स्टाइल में बीच रोड पर कुर्सी तोड़ी, अंडे फेंके

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। क्षीरसागर रोड की चौपाटी पर सीएमएचओ ऑफिस के सामने मंगलवार रात हंगामा हो गया। इससे काफी देर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। एक युवक ने गदर मचाते हुए अंडे के ठेले से अंडे फेंक दिए फिर कुर्सी उठाकर रोड पर पटक दी, जिससे वह चकनाचूर हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कोयलाफटक से गोपालमंदिर तक किए जा रहे सडक़ चौड़ीकरण के कारण क्षीरसागर रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में मंगलवार रात करीब 9 बजे चौपाटी पर ठेले लगाने वाले दो युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने अंडे का ठेला लगाने वाले युवक को अपना रौद्र रूप दिखा दिया। उसने प्लास्टिक की एक कुर्सी उठाई और फिल्मी स्टाइल में रोड पर फेंक दी जिससे वह टुकड़े टुकड़े हो गई। काफी देर तक चले इस हंगामे के कारण ट्रैफिक भी जाम हो गया। हालांकि दोनों पक्षों द्वारा पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

चौपाटी पर बढऩे लगी भीड़, रोड संकरी
क्षीरसागर रोड पर सीएमएचओ कार्यालय के ठीक सामने रोड के दोनों तरफ चाट चौपाटी के ठेले लगने लगे हैं। शाम के समय लोगों की भीड़ जमा होने पर ट्रैफिक जाम के हालात ज्यादा बनने लगे हैं। नगर निगम प्रशासन को इस चौपाटी को व्यवस्थित करने की जरूरत है।

Advertisement

Related Articles