हाथों से घर तोड़ दिए अब नाली कीचड़ की समस्या से जूझ रहे

निजातपुरा क्षेत्र के रहवासियों ने बताई समस्या, कलेक्टर ने अफसरों के साथ छत्रीचौक तक किया निरीक्षण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चौड़ीकरण मेें सरकार का सहयोग कर रहे निजातपुरा, तेलीवाड़ा क्षेत्र के रहवासी इन दिनों तमाम परेशानी से जूझ रहे हैं। नल टूटे पड़े हैं, नालियों का काम शुरू नहीं हुआ और गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है।
इन समस्याओं के बारे में क्षेत्र के रहवासियों ने गुरुवार दोपहर यहां पहुंचे कलेक्टर रौशनकुमार सिंह को बताया। उनके साथ निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा व अन्य अधिकारी भी थे। रहवासियों का दर्द था कि प्रशासन को सहयोग करते हुए हमने अपने हाथों से अपने मकान तोड़ लिए। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो रही हैं। इस कारण क्षेत्र का व्यापार-व्यवसाय भी ठप पड़ा है।
कलेक्टर ने मौके पर ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा जहां भी बारिश की बाधा न हो वहां पर निर्माण कार्य तेजी से करें। चौड़ीकरण के दौरान क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन, सीवर लाइन तुरंत दुरुस्त करवाएं और फुटपाथ निर्माण तेजी से पूरा करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कार्य के दौरान विशेष ध्यान दिया जाए रहवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
कोयलाफाटक से कंठाल तक जाने हाल
कलेक्टर व अफसरों की टीम गुरुवार दोपहर सिंहस्थ के लिए नगर निगम द्वारा किए जा रहे मार्ग चौड़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। टीम ने कोयला फाटक से कंठाल और छत्री चौक तक का निरीक्षण किया। अफसरों ने रहवासियों से चर्चा कर सुझाव भी लिए। इसके बाद चंदेसरी मार्ग का भी निरीक्षण किया और सडक़ निर्माण तेजी से पूरा करने का कहा।