तीन सेकंड में लॉक तोड़ा और बाइक लेकर रफूचक्कर

By AV NEWS

28 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। शहर में वाहन चोरी की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा रहा है। एक बार फिर जीरो पॉइंट स्थित हॉस्पिटल के सामने से अज्ञात बदमाश बाइक चोरी कर ले गए। घटना का 28 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दो बदमाशों ने महज ३ सेकंड में बाइक का लॉक तोड़ा और उसे लेकर रफूचक्कर हो गए। मामले में फरियादी ने माधवनगर थाने में शिकायती आवेदन दिया है।

फरियादी अरुण पिता राकेश चावरे निवासी शक्करवासा ने बताया कि वह फ्रीगंज में जीरो पॉइंट के पास स्थित जैन हॉस्पिटल में वार्ड बॉय है। रात 8 से सुबह 8 बजे तक उनकी ड्यूटी रहती है। गुरुवार को भी वह ड्यूटी पर थे और उनकी पल्सर बाइक क्रमांक 13 एफयू 7814 हॉस्पिटल के बाहर खड़ी थी।

अलसुबह करीब 5.22 बजे दो युवक वहां पहुंचे और बाइक का लॉक तोड़कर उसे ले गए। अरुण जब घर जाने के लिए बाहर आए तो बाइक दिखाई नहीं दी। उन्होंने आसपास तलाशा लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद हॉस्पिटल के मैनेजमेंट को सूचना दी तो सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो इसमें दो चोर बाइक ले जाते नजर आए। अरुण ने बताया कि उन्होंने यह बाइक 12 अप्रैल 2022 को ही खरीदी थी। मामले में माधवनगर थाने में शिकायती आवेदन दिया है। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

कंजर गिरोह के सदस्यों चुरा रहे बाइक

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन दिनों शहर के हर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी हो रही हैं। इसके पीछे कंजर गिरोह का हाथ है। वह महंगी बाइक चुराकर उसे अलग-अलग पार्ट्स में बेच देते हैं। इससे बाइक का पता नहीं चल पाता और जो बाइक मिलती हैं उसकी कंडीशन काफी खराब होती है जिससे वह किसी काम की नहीं होती।

एक ही रात में चुराई थी तीन बाइक

इससे पहले नीलगंगा थाना क्षेत्र से 23 जनवरी को एक ही रात में तीन चोरों ने तीन बाइक चुराई थी लेकिन एक बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर उसे वहीं छोड़ दिया था। सबसे पहले चोरों की तिकड़ी ने सुदामानगर में रहने वाले राकेश हारोड़ की पल्सर चुराई। तीनों इसी पर सवार होकर कुछ दूर गए तभी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया।

इस पर चोरों ने बाइक को वहीं छोड़ दी और सुदामानगर में ही रहने वाले किराना दुकान संचालक वीनस भगतानी के घर की बाउंड्रीवॉल फांदकर अंदर बुलेट ले उड़े। इसी पर सवार होकर चोरों की तिकड़ी चिंतामन रोड स्थित गंगा गार्डन के सामने रहने वाले अजय पिता किशोर बागवान के घर पहुंची और महज ३ मिनट में उनकी रेसिंग बाइक आर-15 क्र. एमपी 13 एफक्यू 6030 चुरा ली।

Share This Article