गृह निर्माण समिति रुपए लेकर भी नहीं कर रही रजिस्ट्री….
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। मंगलवार को अपर कलेक्टर द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। इसमें धोखे से किसान की जमीन हथियाने समेत कई मामले आए।
अपर कलेक्टर मृणाल मीना, सुश्री अंकिता धाकरे और एकता जायसवाल द्वारा बीते दिन विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। इसमें रतलाम निवासी रशीद शाह ने शिकायत की कि खाचरौद तहसील के ग्राम खेड़ावदा में स्थित एक दरगाह में उनके पिता मुजावर के पद पर थे तथा दरगाह के समीप की भूमि पर कृषि कार्य करके अपना और परिवार का भरण-पोषण करते थे।
उनके भाई ने उक्त भूमि को धोखे से अपने नाम करवा लिया है तथा उन्हें भूमि के स्वामित्व से बेदखल कर दिया है। इस पर तहसीलदार खाचरौद को पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वहीं खाचरौद निवासी बद्रीलाल ने आवेदन दिया कि ग्राम सिपरडा में खेत पर जाने का रास्ता कुछ लोगों द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया है, जिस वजह से उन्हें कृषि कार्य करने में परेशानी हो रही है। अतिशीघ्र रास्ता खुलवाया जाए। इस पर एसडीओ राजस्व खाचरौद को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
अपर कलेक्टर से जनसुनवाई में शिकायत,अन्य मामले भी आए
न तो भूखण्ड की रजिस्ट्री की ना ही रुपये लौटाये
फ्रीगंज निवासी चंद्रकुमार चौरसिया ने आवेदन दिया कि उनकी पत्नी के द्वारा कुछ साल पहले एक गृह निर्माण सहकारी समिति से एक प्लाट खरीदा था तथा उन्होंने कुछ रुपये अग्रिम भी भुगतान किये थे। प्लाट खरीदने के पश्चात संस्था के अध्यक्ष द्वारा उनसे कहा गया था कि शीघ्र ही समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करके उनके हित में भूखण्ड की रजिस्ट्री करवा दी जायेगी, परन्तु आज दिनांक तक न तो भूखण्ड की रजिस्ट्री हुई है और न ही उन्हें उनके दिये हुए रुपये लौटाये जा रहे हैं। इस पर उपायुक्त सहकारिता को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।