उज्जैन। सुबह उन्हेल थाने को सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति की लाश लेकोड़ा रेलवे पटरी के पास पड़ी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को सूचना दी और जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सैफुद्दीन पिता नसरूद्दीन 32 वर्ष निवासी पठान मोहल्ला उन्हेल है। वह भैंस का व्यापारी था।
लेकोड़ा जंगल में मवेशी चराने गया था। पुलिस ने शव की पहचान के बाद जांच शुरू की जिसमें सैफुद्दीन के सिर में लकड़ी से गहरी चोट के निशान थे। पुलिस ने एफएसएल टीम को सूचना देकर पंचनामा बनाया। पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है जिसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद होगी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सैफुद्दीन की बहन की भी एक वर्ष पहले हत्या हो चुकी है जिसके आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आए हैं। परिजन के बयान के बाद आरोपियों का सुराग हाथ लग सकता है। पुलिस ने यह संभावना भी जताई बहन की हत्या में संभवत: सैफुद्दीन गवाह रहा होगा।