Advertisement

तेलुगु स्टार नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर चला बुलडोजर

तेलंगाना में मशहूर तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। दरअसल हैदराबाद आपदा प्रबंधन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (हाइड्रा) ने बड़ी कार्रवाई की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हाइड्रा और पुलिस के इस जॉइंट एक्शन में कन्वेंशन हॉल को ध्वस्त कर दिया गया। ये हॉल रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास बनाया गया था। इस कार्रवाई को लेकर माधापुर डीसीपी ने बताया कि हॉल पर कार्रवाई के काम में कोई बाधा न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था।

दरअसल इन दिनों हैदराबाद में जल निकायों और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो रही है। इसी के चलते हैदराबाद डिजास्टर रिस्पॉन्स एंड एसेट्स मॉनिटरिंग एंड प्रोटेक्शन ने तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के मालिकाना हक वाले कन्वेंशन सेंटर को ध्वस्त कर दिया।

Advertisement

ये कनवेंशन सेंटर 10 एकड़ में फैला था। जिसने तम्मिडीकुंटा झील पर अतिक्रमण कर रखा था।
इसकी जांच में पाया गया कि केंद्र का 1.12 एकड़ क्षेत्र झील के फुल टैंक लेवल के भीतर था, जबकि 2 एकड़ से अधिक क्षेत्र झील के बफर जोन में आता है। वही यह अवैध निर्माण भूमि उपयोग और पर्यावरण के कई नियमों का उल्लंघन करता है।

Advertisement

Related Articles