बड़ी तादाद में उपज लेकर कृषि उपज मंडी पहुंचते रहे किसान
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चिमनगंज स्थित कृषि उपज मंडी में गेहूं की बंपर आवक हो रही है। सोमवार की तरह मंगलवार को भी बड़ी तादाद में किसान उपज लेकर मंडी पहुंचे। इससे परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की रेलमपेल मच गई और देखते ही देखते फड़ के चारों ओर वाहन खड़े हो गए। इससे जगह खचाखच भर गई जिसके कारण ट्रैक्टर की कतार लगती चली गई।
दरअसल, जिले में इस बार औसत बारिश ने अपना कोटा पूरा किया है। इससे गेहूं की बोवनी का रकबा भी बढ़ा है और पैदावार भी अच्छी हुई है। इसके चलते कृषि उपज मंडी में नए गेहूं की जमकर आवक हो रही है। इसके अलावा लहसुन-प्याज की आवक भी हो रही है। इधर, मंगलवार को भी गेहूं की बंपर आवक हुई। गेहूं की अधिक आवक के चलते मंडी परिसर में जगह-जगह गेहूं के ढेर लगे नजर आए। कई किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन करवाया है लेकिन किसानों का कहना है कि भाव कम है। मंडी में 2500 रुपए से अधिक हैं इसलिए मंडी पहुंच रहे हैं।
व्यवस्था बनाते रहे कर्मचारी
बंपर आवके चलते ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से परिसर खचाखच भरने के कारण कर्मचारियों को बैरिकेड्स लगाकर वाहनों को फड़ के आसपास जाने से रोकना पड़ा। इससे एक के पीछे एक वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान मंडी कर्मचारी व्यवस्था बनाते नजर आए और किसानों अपने-अपने वाहनों में बैठकर नीलामी शुरू होने का इंतजार करते रहे।
5 करोड़ रुपए का गेहूं बेचा था
कृषि उपज मंडी में सोमवार को सीजन की पहली बंपर आवक 29 हजार क्विंटल की रही। बताया जा रहा है कि किसानों ने करीब 5 करोड़ रुपए का गेहूं बेचा। इस दौरान मिल क्वालिटी गेहूं 2500 से 2530 रुपए और अच्छी क्वालिटी का गेहूं 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिका। मंगलवार को भी बंपर आवक रही। आगामी दिनों में भी इसी तरह की आवक रहने की संभावना जताई जा रही है।