बर्न वार्ड में सामान्य मरीजों की भरमार

चरक अस्पताल में बदइंतजामी, बढ़ा रहे महिला स्टॉफ की परेशानी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल चरक में इन दिनों बदइंतजामी का आलम है। अस्पताल प्रबंधन मरीजों को तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं और बेहतर इलाज देने का दावा तो करता है लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। गंदगी का आलम, सफाई का अभाव, आए दिन लिफ्ट का बंद होने के अलावा इन दिनों स्टॉफ नई समस्या से जूझ रहा है। हॉस्पिटल की चौथी मंजिल स्थित महिला वार्ड में स्थित बर्न वार्ड में सामान्य मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, जबकि इनके लिए अलग से वार्ड है। ऐसे में यदि जलने या झुलसने से संबंधित कोई मरीज अस्पताल पहुंचता है तो उसके लिए बेड ही नहीं है। इसमें लगभग सभी पुरुष मरीज हैं जिनके कारण महिला मरीजों और महिला स्टॉफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, बर्न वार्ड में सामान्य मरीजों को भर्ती करने की समस्या कुछ समय से सामने आ रही है लेकिन अब यह बढ़ती जा रही है जिससे महिला स्टॉफ की दिक्कतें भी बढ़ती जा रही हैं। स्टाफ कर्मचारियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि अभी बर्न वार्ड में सभी पुरुष मरीज भर्ती हैं। दिनभर में कई बार ऐसी स्थिति भी बनती है जब एक ही समय पर महिला मरीजों के साथ पुरुष भी वॉशरूम जाते हैं। ऐसे में भविष्य में यदि कोई घटना होती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया है लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है।
इनका कहना
बेड फुल हो गए हैं इसलिए मरीजों को वहां भेजना पड़ा और शिव शक्ति वार्ड खुलवाना पड़ा है। नर्सिंग ऑफिसर ने मुझे मामले से अवगत करवाया है, मामला मेरा संज्ञान में है। अभी मीटिंग की तैयारी में हूं। मामला दिखवाती हूं।
– संगीता पलसानिया
सिविल सर्जन