Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन से जीरापुर जा रही बस पलटी

उज्जैन से जीरापुर जा रही बस पलटी

उज्जैन से जीरापुर जा रही बस पलटी, 20 घायल

आगर रोड पर निपानिया में बीके यादव की बस दुर्घटनाग्रस्त

उज्जैन। यात्रियों से भरी बस सुबह नेपानिया मेन रोड पर ड्रायवर की लापरवाही से पलटी खा गई। दुर्घटना में घायल 20 लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को मामूली चोंटे भी आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कराया।

Mahakal Sawari 2022 1
घायल यात्रियों ने बताया कि बीके यादव की बस उज्जैन से सुबह जीरापुर के लिये रवाना हुई थी। बस यात्रियों से पूरी तरह भरी थी कुछ लोग खडे भी थे।

ड्रायवर तेज रफतार से लापरवाहीपूर्वक बस चला रहा था। नेपानिया मेनरोड पर ड्रायवर ने तेज रफतार बस को पलटा दिया। जिससे बस में बैठे यात्री घायल हुए। राहगिरों ने 20 लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया जबकि अन्य को बस से निकालने का काम जारी था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!