Advertisement

चार मौतों के बाद भी बेलगाम दौड़ रहीं बसें

देवासगेट से जा रही इंदौर की बसें, हरिफाटक ब्रिज व चौराहा अवैध वाहनों का नया ठिकाना

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। इंदौर में शुक्ला ब्रदर्स की बस ने बाइक सवार महेंद्र सोलंकी, पत्नी जयश्री सोलंकी, बेटे जिगर और तेजस की जान ले ली। गुरुवार को यह हादसा उस वक्त हुआ जब गोलू शुक्ला की गाड़ी का ड्राइवर मोबाइल पर बातें करते हुए बस हवा मेें दौड़ा रहा था। इस घटना के दो दिन पहले यमदूत की तरह दौड़ते हुए ट्रक से तीन की मौत हो गई थी।

इन घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे प्रदेश में चैकिंग अभियान के निर्देश दे दिए। लेकिन उज्जैन का आरटीओ या यातायात अमला शुक्रवार सुबह तक कार्रवाई के मूड में नहीं था। इंदौर की बसें रोड जाम करती हुई देवास गेट से चल रही थी। हरिफाटक ब्रिज पर ओंकारेश्वर जाने के लिए निजी कारें और चौराहे से इंदौर-ओंकारेश्वर की अवैध बसें बेधडक़ सवारियां बैठा रहीं थी। जबकि यह पहले ही तय है कि बीच शहर से बसें नहीं रूकेगी। इंदौर की बसें सिर्फ नानाखेड़ा से ही चलेंगी। हरिफाटक ब्रिज व चौराहा यात्री वाहनों का अवैध अड्डा बनता जा रहा है।

Advertisement

बस व भारी वाहनों पर विशेष फोकस
अभियान में बस व भारी वाहनों पर फोकस रहेगा। बिना फिटनेस, बिना परमिट, बिना बीमा और बिना पीयूसी के चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही यात्री बसों द्वारा ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट लेकर स्टेज कैरिज संचालन करने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग और फस्र्ट एड बॉक्स न होने जैसी अनियमितताओं पर भी कार्रवाई होगी।

धरमपुरी हादसे के बाद सोशल मीडिया पर भडक़ा लोगों का गुस्सा, गोलू शुक्ला ब्रदर्स की बसों पर जताया आक्रोश….

Advertisement

उज्जैन। इंदौर-उज्जैन रोड पर धरमपुरी के पास रिंगनोदिया में तेज रफ्तार गोलू शुक्ला की बस से चार लोगों की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग बस कंपनी के खिलाफ खुलकर आक्रोश जता रहे हैं, इतना ही नहीं कंपनी के बस ड्राइवरों को घेर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह रील वायरल हो रही है।
ऐसी ही एक रील में लोग गोलू शुक्ला के एक बस के ड्राइवर से हुज्जत कर रहे हैं, उसे ठीक से बस चलाने की समझाइश दे रहे हैं।

रील पर यह कमेंट्स आए

पूरे इंदौर में गाडिय़ां नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं।
मनीष विश्वकर्मा

इंदौर-उज्जैन रोड पर बस दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन बसों की गति पर अंकुश नहीं लगता। इस पर किसी का ध्यान नहीं है।
अजय कुशवाहा

हर आदमी परेशान है। इनकी गाडिय़ों के लिए कोई रूल्स नहीं है।
हर्ष राठी

गोलू बस मीन्स, एवरीवन इन इंदौर नोज। टाइम फॉर चेंज। दादागीरी, पहलवानी, नेतागीरी सब हो रहा है।
बोनी जुनेजा

पापा विधायक है इनके
मोहित तिवारी

कुछ नहीं होगा, थोड़े दिन में सब भूल जाएंगे।
पंकज बोहरे

पापी है ये नेता। किसी की जान की परवाह नहीं।
मोहन गोयल

भैया इनकी दादागीरी इंदौर से लेकर उज्जैन तक है। विधायक ड्राइवर हो गए हैं, मतलब रोड पर इंसान का चलना दुर्लभ हो गया है।
इशिका शर्मा

गोलू शुक्ला के बस ड्राइवर बहुत 12 बजाते हैं।
सुनील गोरे

चाचा विधायक हैं हमारे, बाप की रोड है ना इनकी, तभी टूटी है।
अन्नया गौतम

बीजेपी का नाम खराब हो रहा है। इंदौर में यही हाल रहे तो कोई निर्दलीय आएगा, देख लेना। जनता सबको मौका देती है।
सुनील किकरले

चाय से ज्यादा केटली गरम
मनीष मारू

सीएम के निर्देश पर 22 से 15 दिन के लिए शुरू होगा विशेष अभियान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में परिवहन विभाग 22 सिंतबर से 5 अक्टूबर तक वाहनों की चैकिंग का विशेष अभियान चलाने जा रहा है। जिसमें सडक़ सुरक्षा और मोटरयान अधिनियम के पालन पर जोर होगा। प्रत्येक दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को भेजना होगी।

वाहन पोर्टल पर वाहन स्वामियों के मोबाइल नंबर अपडेट करने तथा पोर्टल पर वाहनों के डुप्लीकेट डेटा को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस विशेष चैकिंग अभियान के लिए शासन ने गोपनीय डे-टू-डे शेड्यूल भी जारी किया है। जो सिर्फ एचओडी की जानकारी में है। शेड्यूल में बीमा, फिटनेस, पीयूसी, परमिट, एआईटीपी, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग व ओवर पैसेंजर, स्कूली बस, बगैर हेलमेट वाहन चालक, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल नंबर अपडेट व डेटा ड्यू डुप्लीकेशन आदि मुद्दों पर विशेष दिन तय किए हैं।

Related Articles