कैडेट्स ने निकाली थैलेसीमिया जन-जागरूकता रैली

मनोविकास केंद्र का किया भ्रमण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज 76वें एनसीसी दिवस सप्ताह अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने थैलेसीमिया जन-जागरूकता रैली आयोजित की और मनोविकास केंद्र का भ्रमण कर विद्यार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान कैडेट्स ने फल, नमकीन, बिस्किट आदि का वितरण किया और विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।
10 मप्र बटालियन एनसीसी ने विक्रम विवि में 14 से 23 नवंबर तक वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इसके अंतर्गत आयोजित जन-जागरूकता रैली में कैंप कमांडेंट कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी (सेना मेडल) ने कैडेट्स को थैलेसीमिया की रोकथाम के उपायों की जानकारी दी और उन्हें प्रोत्साहित किया।
कैडेट्स ने मनोविकास केंद्र का दौरा किया और देखा कि मनोरोग से पीडि़त विद्यार्थियों की बुद्धि व कौशल का विकास किस प्रकार किया जाता है। आयोजन में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज का मार्गदर्शन मिला। मेजर डॉ. मोहन निमोले ने बताया कि यह अनुभव कैडेट्स के लिए प्रेरणादायक था। कैम्प कमांडेंट ने छात्रों को थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारियों की रोकथाम में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। आयोजन युवाओं को सामाजिक सेवा और मानवीय मूल्यों की प्रेरणा देने में सफल रहा।
यह मौजूद थे
इस अवसर पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कुमार, सूबेदार मेजर नेतरसिंह, गुरुतेज सिंह, कैप्टन डॉ. कनिया मेडा, डॉ. वीपी मीणा, डॉ. सरोज रत्नाकर, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, सेकंड ऑफिसर राधेश्याम सोलंकी, राम कुशवाह, थर्ड ऑफिसर प्रदीप कुमार देवड़ा, सीटीओ आरती बकोरे, अंजलि झा, सूबेदार बलविंदर सिंह और अन्य अधिकारी व कैडेट्स उपस्थित थे।