कॉल सेंटर कर्मचारी ने की आत्महत्या 2 पन्नों का सुसाइड नोट हुआ बरामद

अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। आजाद नगर इलाके में देर शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अनिल (24) पुत्र प्रीतम अहिरवार निवासी इदरीश नगर के रूप में हुई है। वह करीब 15 दिन पहले ही आजाद नगर में किराए के मकान में रहने आया था। पुलिस को उसके कमरे से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक युवती और उसके दोस्त का नाम लिखा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आजाद नगर टीआई लोकेंद्र भदौरिया के मुताबिक मकान मालिक ने युवक की मौत की सूचना दी थी। वह दिन में दोस्तों का कॉल नहीं उठा रहा था। इसके बाद दोस्त उसे देखने रूम पर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। जब दरवाजा खोला तो अनिल फंदे पर लटका मिला। उसके दोस्त पुलिस को जानकारी दिए बिना ही कमरे से चले गए। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में पता चला कि युवक मूल रूप से भोपाल के गणेशपुरी इलाके का रहने वाला था और इंदौर के मंगलसिटी इलाके में स्थित एक बीपीओ कंपनी में काम करता था। उसके पिता सरकारी नौकरी में हैं। पुलिस ने रात में ही परिवार को मामले की जानकारी दे दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट की लिखावट और उसमें दर्ज नामों की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
प्रेम प्रसंग का मामला
पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मानकर चल रही है। सुसाइड नोट से यह भी पता चला है कि अनिल जिस युवती से प्रेम करता था, वह किसी अन्य युवक के साथ मिलकर उसको चीट कर रही थी। युवक उसे डराता और धमकाता भी था।









