मंडल अभिभाषक संघ के चुनाव में कैमरे लगेंगे

पुलिस व्यवस्था भी रहेगी, मुख्यमंत्री भी हैं बार एसोसिएशन के सदस्य
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ में 7 अप्रैल को होने जा रहे निर्वाचन को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय गिरिया जैन की अध्यक्षता में उपनिर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की बैठक की गई।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन निष्पक्ष व पारदर्शिता से करवाए जाएंगे। मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने सहित पुलिस सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए कार्रवाई की जा रही है। अभिभाषक संघ के इतिहास में पहली बार 7 प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर अपना भाग्य आजमा रहे है और इस निर्वाचन में अत्यन्त महत्वपूर्ण बदलाव यह आया है कि, इस बार निर्वाचन में कुल 8 महिला विभिन्न पदों हेतु उम्मीदवार है।
विशेष रूप से वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी वर्ष 1991 से उज्जैन अभिभाषक संघ के सदस्य हैं। बैठक में उपनिर्वाचन अधिकारी सुभाष यादव, डॉ. प्रकाश डाबी, विष्णु दीक्षित राजेश जोशी, अशोक माहेश्वरी, विश्वास दायमा, देवाशीष शास्त्री, रजनीकांत बाकलिया, सचिन नागर, राहुल विपट, संतोष सिसौदिया, गोपाल हीरावत, दीनदयाल समरवाल, चेतन नाईक, शैलेष जायसवाल, अभिजीत शर्मा, लोकेश व्यास, गोपाल खियाणी, दीपक कुमावत, उमेश भुजाड़े, शिवांश बाघेला, एस.एन. जोशी, निर्मल राजपूत, नीलम सिसौदिया, ललित चौहान, मंजू फतरोड़, स्मृति राजपूत, अर्पित जैन, रितम गिरिया, रजनी पटेल, आयुषी जैन, रितु मालवीय, प्रदीप दतोदिया आदि उपस्थित थे।