मतदान की कतार में लगे लोगों के बीच पार्टी का प्रचार करना पीठासीन अधिकारी को भारी पड़ा

विपक्ष के कार्यकर्ता ने वीडियो बनाया तो माफी मांगी, प्रत्याशी धरने पर बैठे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये मतदान की प्रक्रिया सभी पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से चल रही है। सुबह करीब 8 बजे बूथ क्रमांक 37 की पीठासीन अधिकारी को मतदान लाइन में लगे लोगों से मोदी मोदी कहना महंगा पड़ गया।

कांग्रेस नेता चंद्रभान सिंह चंदेल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के बूथ क्रमांक 37 पर मतदान के लिये लोगों की लाइन लगी थी। उसी दौरान मुख्य पीठासीन अधिकारी आरती मैडम द्वारा लाइन में लगे लोगों के सामने मोदी मोदी कहा जा रहा था। इसी लाइन में कांग्रेस कार्यकर्ता भी लगा था जिसने पार्टी विशेष के पक्ष में नारे लगाने पर आपत्ति दर्ज कराई और पार्टी पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया।
जानकारी मिलने पर प्रत्याशी सहित कांग्रेस नेता चंदेल स्वयं बूथ पर पहुंचे व मुख्य पीठासीन अधिकारी को विरोध दर्ज कराया जिस पर उन्होंने माफी मांगी, लेकिन प्रत्याशी सहित कांग्रेस नेताओं ने महिला अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर धरना भी दिया। महिला पीठासीन द्वारा माफी मांगने व कांग्रेस नेताओं द्वारा विरोध व धरना देने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।








