झांसी में ट्रक की टक्कर लगने से हुआ हादसा…
झांसी। झांसी में शुक्रवार देर रात भीषण हादसा हो गया। बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रक और कार में आग लग गई। कार में बैठे दूल्हा समेत चार लोग जिंदा जल गए। फिलहाल दो लोगों को बचा लिया गया। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दूल्हे के अलावा उसके भाई, दूल्हे के भतीजे और कार ड्राइवर की जलकर मौत हुई है। हादसा झांसी-कानुपर हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा ओवरब्रिज पर हुआ है।
बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद पहले कार में आग लगी और फिर ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग भीषण हो गई। इससे चीख-पुकार मच गई। इस दौरान ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पीछे से अन्य वाहनों से रिश्तेदार और अन्य बाराती भी पहुंच गए। उन्होंने जल रही कार के शीशे को तोड़कर दो लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर बचा लिया। उनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। फायर ब्रिगेड भी पहुंची। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।