घर से घूमने निकले थे, रास्ते में कार ने टक्कर मारी, मौत

सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

उज्जैन। कायथा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह ८ बजे घर से घूमने गए शख्स को अज्ञात कार चालक ने जबर्दस्त टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। परिजन उन्हें उज्जैन स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक का नाम लोकेंद्र पिता गोवर्धन सिंह (४८) निवासी कायथा है। उनके छोटे भाई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह सुबह घर से रोज की तरह घूमने के लिए निकले थे। रास्ते में कटियार कोल्ड स्टोरेज के सामने उन्हें कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोकेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बॉडी को चरक अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक लोकेंद्र खेती करते थे। घर में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। कायथा पुलिस ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी कैमरे देखकर कार का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles