कार्तिक मेला ग्राउंड में गुरुवार दोपहर को हुई दुर्घटना
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कार्तिक मेला ग्राउण्ड में नीम के पेड़ की छांव में सो रहे वृद्ध पर कार चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए चढ़ा दिया जिससे वृद्ध की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
राजगडिय़ा सोलंकी पिता उमसिंग 60 वर्ष निवासी नीमच गुरुवार दोपहर में कार्तिक मेला ग्राउण्ड में लगे नीम के पेड़ के नीचे सो रहा था। उसके आसपास अन्य लोग भी पेड़ की छांव में आराम कर रहे थे उसी दौरान कार क्रमांक एमपी 46 सी 2248 का चालक अपनी कार को तेज रफ्तार से चलाते हुए लाया और राजगडिया पर कार चढ़ा दी।
गंभीर घायल वृद्ध को परिजन प्रायवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मृत्यु हो गई। राजगडिय़ा की बेटी कविता ने बताया कि पिता पर कार चढ़ाने के बाद ड्रायवर वाहन लेकर भाग रहा था जिसे आसपास के लोगों ने पकड़कर महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार चालक बृजेश निवासी मनावर को हिरासत में लेकर उक्त कार भी जब्त कर ली है।