Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारदेवास रोड पर कार ने ऑटो को टक्कर मारी

देवास रोड पर कार ने ऑटो को टक्कर मारी

मोटर सायकलों की भिड़ंत में दो घायल

अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन रविवार दोपहर देवास रोड पर कार चालक ने ऑटो को टक्कर मारी और भाग गया। नागझिरी पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी प्रकार चंदूखेड़ी बडऩगर रोड पर मोटर सायकलों की भिड़ंत में दो लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र पिता प्रेमलाल सोलंकी 35 वर्ष निवासी हामूखेड़ी रविवार दोपहर आटो लेकर देवासरोड से अभिलाषा कॉलोनी की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 09 सीसी 1519 के चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इसी प्रकार चंदूखेड़ी बडऩगर रोड स्थित ढाबे के सामने मोटर सायकलों की भिड़ंत हो गई।

दुर्घटना में घायल नरेन्द्र पिता देवराम देवड़ा निवासी सिलोदा रावल और कालू पिता नब्बू निवासी चंदूखेड़ी की रिपोर्ट पर चिंतामण थाना पुलिस ने क्रास केस दर्ज किया है। इधर नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि राजेश श्रीवास्तव पिता रमेश निवासी आजाद नगर की बाइक को अज्ञात कार चालक ने प्रशांतिधाम चौराहे पर टक्कर मारकर घायल किया और दीपक प्रजापति पिता शिवनारायण निवासी नलियाबाखल को इंदौर रोड स्थित होटल के सामने बाइक चालक ने टक्कर मारकर घायल किया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर