उज्जैन। सुबह बड़वानी से रिश्तेदार के यहां आए दंपत्ति को इंदौर रोड पर कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया जिन्हें चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। रामसिंह निवासी बड़वानी अपनी पत्नी कमला के साथ उज्जैन में रिश्तेदार के यहां मिलने आया था। बाइक से लौटते समय उसे प्रशांतिधाम इंदौर रोड पर कार चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में रामसिंह व उसकी पत्नी घायल हो गए जिन्हें राहगिरों ने एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने कुचला
उज्जैन। मामा से मिलने शाजापुर गए दंपत्ति बाइक से वापस लौट रहे थे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पति की मौत हो गई घायल पत्नी का उपचार जारी है।
खारवा तराना में रहने वाला 29 वर्षीय बहादुर पिता निर्भय सिंह अपनी पत्नी राजूबाई के साथ शाजापुर में रहने वाले मामा करण सिंह गुर्जर से मिलने गया था। मामा घर नहीं मिले तो वह शाम को पत्नी के साथ बाइक से वापस खारवा के लिए निकला। करीब 6.30 बजे नैनावद के पास लखुंदर नदी पुलिया पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल दंपत्ति को राहगीरों ने शाजापुर अस्पताल पहुंचाया जहां से दोनों को उज्जैन रैफर किया गया। मामा करण सिंह ने बताया कि बहादुर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जबकि राजूबाई का उपचार जारी है। बहादुर खेती करता था और उसके दो बच्चे हैं।