ई-रिक्शा को कार ने मारी टक्कर ,तीन महिलाएं घायल

महाकाल दर्शन कर जा रही थीं इस्कॉन मंदिर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। बैंगलुरु से उज्जैन दर्शन करने आईं तीन सहेलियां ई-रिक्शा में बैठकर इस्कॉन मंदिर जा रही थीं तभी हरिफाटक रोड स्थित होटल के सामने कार चालक ने वाहन में टक्कर मार दी। जिसमें तीनों महिलाएं घायल हो गईं। उन्हें दूसरे ई रिक्शा चालक ने चरक अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बैंगलुरु निवासी जीविता पिता प्रकाश, पल्लवी पति प्रगतेश और किरण पिता मनोहर को गंभीर घायल हालत में ई-रिक्शा चालक चाणक्यपुरी निवासी संजय पिता ओंकारलाल घायल हालत में अस्पताल लेकर आया था। तीनों महिलाओं का उपचार कर वार्ड में भर्ती किया गया है। महिलाओं ने बताया कि वह रविवार को उज्जैन पहुंची थीं। इस्कॉन मंदिर में ठहरी थीं।

सुबह भस्मार्ती दर्शन के लिए महाकाल मंदिर गईं और करीब 8 बजे मंदिर से वापस इस्कॉन जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठी थीं। वाहन हरिफाटक रोड स्थित होटल इंपीरियल के सामने से जा रहा था तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। यहां से ई-रिक्शा लेकर जा रहे संजय ने बताया कि मैंने घायल महिलाओं को देखा तो अपने वाहन की सवारी को उतारकर उन्हें अस्पताल लेकर आाया। महिलाओं के साथ कोई पुरुष नहीं है।

ट्रैक्टर ने बाइक टक्कर मारी, 3 घायल

इधर, कायथा रोड पर ट्रैक्टर चालक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में विजयगंज मंडी निवासी पार्वतीबाई पति हरिराम, दशरथबाई पति रमेश और हरिराम पिता अम्बाराम घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने चरक अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

Related Articles