उज्जैन से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, ४ मृत

उज्जैन से बाबा महाकाल के दर्शन कर नोएडा लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दौसा के पास आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ट्रक में कार बुरी तरह फंस गई। इसकी वजह से करीब 8 किमी तक वह घिसटती चली गई। शव भी फंस गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्हें निकालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। हादसा पापड़दा इलाके में एक्सप्रेस-वे के पिलर नंबर-193 के पास मंगलवार सुबह करीब ५.३० बजे हुआ। नांगल राजावतान (दौसा) के डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कार में 5 श्रद्धालु सवार थे। सभी उज्जैन से नोएडा जा रहे थे। इनके नाम राहुल गुप्ता (35), पारस अग्रवाल (35), प्रिंस गुप्ता (23) और विक्रम सिंह (30) हैं। पीछे की सीट पर बैठे बृजमोहन गुप्ता बच गए हैं। उन्हें मामूली चोट आई।
कार के उड़े परखच्चे : तेज गति के कारण ट्रक के पीछे कार फंस गई थी जिससे उसके आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। काफी मशक्कत के बाद कार को ट्रक से अलग किया गया और शवों को बाहर निकाला जा सका।









