Advertisement

बगलामुखी से लौट रहे पुजारियों की कार ट्रक से भिड़ी, तीन मृत

आगर रोड पर गांव जैथल के पास रात 1 बजे दर्दनाक हादसा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। आगर रोड पर जैथल के पास शुक्रवार रात 1 बजे हुए दर्दनाक हादसे में दो भाई और उनके मौसा की मौत हो गई। एक गंभीर घायल है। सभी पुजारी हैं और मां बगलामुखी के दर्शन कर रहे लौट रहे थे। तीनों इंगोरिया थाने के तीन अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। दुर्घटना में राजेश पिता सत्यनारायण रावल (48) निवासी ग्राम खंडोला इंगोरिया, आदित्य पिता मुकेश पण्ड्या (22) निवासी मसवाडिय़ा इंगोरिया और अभय पिता जितेंद्र पण्ड्या (35) निवासी पासलोद इंगोरिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शैलेंद्र पिता भैरूलाल आचार्य (20) निवासी मनासा नलखेड़ा गंभीर घायल है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बगलामुखी दर्शन करने गए थे
मृतक आदित्य के पिता मुकेश पण्ड्या ने बताया कि शुक्रवार शाम 7  बजे सभी अल्टो कार से नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी के दर्शन के लिए निकले थे। लौटते वक्त रात करीब 1 बजे जैथल के पहले पिपलई जोड़ पर रांग साइड से आ रहे ट्रक से इनकी कार की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर तीन की मौत हो गई। ट्रक कुरकुरे फैक्ट्री की ओर से आ रहा था। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

Advertisement

सभी पंडिताई करते हैं उज्जैन में
आदित्य और अभय आपस मे (ममेरे) भाई है, जबकि राजेश रावल इनके मौसा हैं और गिरीराज रतन कॉलोनी उज्जैन में रहते हैं। सभी उज्जैन में पंडिताई और पूजन का काम करते हैं। घायल शैलेंद्र भी इन्हीं के साथ उज्जैन में पंडिताई करता है और सभी गायत्री नगर उज्जैन में किराए के मकान में रहते हैं। उज्जैन के मंदिरों में पूजन-अभिषेक व घरों में पूजन इनका मूल कार्य है। राजेश की दो बेटियां हैं। जबकि अन्य सभी अविवाहित हैं।

Advertisement

Related Articles