ट्रक में घुसी कार, पूर्व मंत्री की बेटी समेत तीन की मौत

रालामंडल इलाके में सुबह करीब 5:15 बजे हादसा…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतकों में कांग्रेस प्रवक्ता का बेटा भी शामिल, महू से पार्टी कर इंदौर लौट रहे थे

इंदौर। तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल का बेटा प्रखर शामिल हैं। कार सवार एक युवती गंभीर घायल है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसा रालामंडल इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे हुआ। डीसीपी कृष्णलाल चंदानी ने बताया, ग्रे कलर की नेक्सन कार में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल, मनसिंधु और अनुष्का राठी सवार थे। प्रखर का जन्मदिन था, चारों शराब के नशे में थे और कोको फार्म में बर्थडे पार्टी मनाकर इंदौर लौट रहे थे। कार प्रखर चला रहा था। नशे में होने के कारण कार अनकंट्रोल होकर ट्रक में जा घुसी। हादसे में प्रेरणा, प्रखर, मनसिन्धु की मौके पर ही मौत हो गई। अनुष्का घायल है। कार में शराब की बोतल मिली है। सभी इंदौर के रहने वाले हैं।
ट्रक चालक फरार, पुलिस ने नाकाबंदी कराई
रालामंडल थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के मुताबिक, कार सवार युवक-युवतियां संभवत: छात्र थे और पार्टी मनाकर लौट रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के मार्गों पर नाकेबंदी की गई।
बच्चे घूमने गए थे : गेंदर
कांग्रेस नेता धर्मेंद्र गेंदर ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार बच्चे घूमने के लिए कहीं निकल थे। तेजाजी नगर के पहले हादसे का शिकार हो गए। शव एमवाय अस्पताल में रखे गए हैं। पूर्व मंत्री बाला बच्चन अस्पताल में मौजूद हैं।
हादसे में बच्ची समेत 4 की मौत
तुमकुरु। कर्नाटक के तुमकुरु जिले में शुक्रवार तड़के श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। बच्ची समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर से टेम्पो ट्रैवलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों की पहचान साक्षी (7), वेंकटेशप्पा (30), मरटप्पा (35) और गविसिद्धप्पा (40) के रूप में हुई है।










