Monday, June 5, 2023
HomeकरियरCareer Tips : आखिर क्यों कड़ी मेहनत के बाद भी आपको नहीं...

Career Tips : आखिर क्यों कड़ी मेहनत के बाद भी आपको नहीं मिल पाती है सफलता

हमारी कोई प्रवृत्ति या आदत हमारी राह का रोडा बनी होती है। साल का आखरी महीना आत्म-अवलोकन का होता है। आमुख कथा के बिंदुओं पर गौर करेंगे, तो निश्चित ही 2022 में कामयाबी की नई इमारत लिख पाएंगे। कई बार आपको लगता होगा कि आप खूब दौड़-भाग करते हैं, दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी आपकी तरक्की नहीं हो रही। आप आत्म-अवलोकन करते हैं तो खुद को उसी जगह खड़ा हुआ पाते हैं, जहां से आप चले थे। जबकि आपके इर्दगिर्द मौजूद दूसरे लोग आपसे आगे किसी उच्च स्थान पर पहुंचे हुए दिखते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है अधिकांश मामलों में इसके लिए आपकी ही कुछ आदतें जिम्मेदार होती हैं।

मुझे सब पता है !

यह एक घातक आदत है। जब आप सिर्फ अपने ही मन की करते रहते हैं और दूसरों से राय नहीं लेते तो आपके निर्णय अक्सर ग़लत होने लगते हैं। कोई भी नया काम करना हो और आपको फील्ड की जानकारी न हो तो आपको दूसरों से राय ज़रूर लेनी चाहिए। वरना आपका बहुत सारा वक्त बेवजह हाथ-पैर मारने में ही नष्ट हो जाएगा। आपको सर्वज्ञ होने और सर्वेसर्वा बनने की प्रवृत्ति से बचना चाहिए और टीमवर्क पर यकीन करना चाहिए।

एक समूह में रहना

अपने कार्यस्थल पर अगर रोज़ एक ही समूह के लोगों से मिलते-जुलते हैं और सिर्फ उन्हीं के साथ विचारों का आदान-प्रदान करते हैं, तो आपकी तरक्की के रास्ते बंद हो जाते हैं, क्योंकि इससे आप नई-नई सूचनाओं, किसी मसले पर नए व अलग विचारों व अच्छे लोगों के सहयोग से वंचित हो जाते हैं। लगातार एक जैसे लोगों में उठ-बैठने से आपकी सोचने की शक्ति कुंद पडऩे लगती है और आप पुराने ढर्रे पर चलते रह जाते हैं।

परफेक्शन की धुन

काम हमेशा अच्छा करना चाहिए, इसमें कोई दो मत नहीं है। लेकिन हर काम को एकदम परफेक्ट करने के फेर में अगर आप एक घंटे के काम में चार घंटे लगा रहे हैं या रोज़ टालमटोल कर रहे हैं, तो आपकी गाड़ी आगे कैसे बढ़ेगी काम अच्छा कीजिए, लेकिन सुई की नोंक लेकर उसकी अच्छाई या कमियों को नापने मत बैठिए। आपको दूसरे बहुत से काम भी करने हैं, यह बात हमेशा ध्यान में रखिए।

ऑनलाइन हाजिर

क्या आप हर वक्त ऑनलाइन रहते हैं, ईमेल, मैसेंजर पर आप सवालों या टिप्पणियों का तुरंत जवाब देते हैं, तो समझ लीजिए कि आप अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं। इस आदत से आप अपने स्मार्टफोन से चिपके रह जाते हैं और दिनभर कभी संदेश, कभी वीडियो तो कभी ईमेल देखते रह जाते हैं। आपको इसके लिए दो-तीन घंटों के अंतराल पर दस मिनट का समय रिज़र्व रखना चाहिए ताकि बाकी  समय आप कोई कारगर काम कर सकें या कुछ नया सीख सकें।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!