बी.सी.ए. (BCA) का अर्थ बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है। इस कोर्स के माध्यम से आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कॅरियर बना सकते है, इसे इंटरमीडियट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स के माध्यम से कम समय में नौकरी प्राप्त की जा सकती है। कंप्यूटर के क्षेत्र में जाने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है,
यह कोर्स लगभग सभी विश्वद्यालयों द्वारा कराया जाता है । बी.सी.ए करने के बाद आप किसी कंपनी में एक वेबसाइट डेवलपर या सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते है । वेबसाइट डेवलपर में आपको नयी- नयी वेबसाइट बनानी होती है, और पुरानी वेबसाइट में सुधार करना होता है, यदि आप एक सॉफ्टवेयर डेवलपर बनते है, तो आपको नए-नए सॉफ्टवेयर बनाने होते है, और पुराने सॉफ्टवेयर्स को अपग्रेड करना होता है। सॉफ्टवेयर डेवलपर का वेतन वेबसाइट डेवलपर से अधिक होता है। इस कोर्स को करने के बाद जॉब आसानी से प्राप्त की जा सकती है।
बी.सी.ए. कोर्स में सीखते है
- इस कोर्स के माध्यम से आपको सॉफ्टवेयर डेवलपिंग सिखाई जाती है।
- बीसीए में वेबसाइट डिजाईनिंग सिखाई
जाती है। - कंप्यूटर नेटवर्किंग के विषय में सिखाया
जाता है । - कंप्यूटर बेसिक के विषय में पढाया जाता है।
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाई जाती है।
योग्यता
बीसीए कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को इंटरमीडियट की परीक्षा 45त्न अंक के साथ किसी भी वर्ग से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है 7 कुछ विश्वविद्यालय इसके लिए विज्ञान वर्ग से इंटरमीडियट उत्तीर्ण होने की योग्यता निर्धारित की है।
बीसीए करने के लिए आपको इंटरमीडियट उत्तीर्ण होना चाहिए, आपने यदि इंटर की अभी परीक्षा दी है, और आप का परीक्षाफल अभी नहीं आया है, तो भी आप इसके लिए आवदेन कर सकते है, यूनिवर्सिटी द्वारा इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है, आप इसमें भाग लेकर अच्छे अंक प्राप्त करके इसमें प्रवेश प्राप्त कर सकते है, कुछ कॉलेज सीधे प्रवेश दे देते है । यह कोर्स तीन वर्ष का होता है, कई यूनिवर्सिटी में इसके लिए सेमेस्टरवाइज परीक्षा आयोजित की जाती है और कुछ यूनिवर्सिटी में परीक्षा का आयोजन वार्षिक स्तर पर किया जाता है। आप इन परीक्षाओं को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के पश्चात बीसीए की डिग्री प्राप्त कर सकते है ।
प्रमुख संस्थान
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर।
ज़ेवियर ‘स इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, अहमदाबाद।
गुरु गोबिंदसिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट, मुंबई।
मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चैन्नई
द ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ़ साइंस, बैंगलोर।
छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर 7
लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ 7
विक्रम विश्वविद्यालय , उज्जैन।
BCA के बाद क्या ?
BCA कम्पलीट करने के बाद बहुत सारा रास्ते खुल जाते हे स्टूडेंट्स MCA, M.SC , MBA कर सकते है। इसके अलावा कुछ प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते हैं जैसे, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM), प्रोग्राम इन इनफार्मेशन एंड सिक्यूरिटी मैनेजमेंट (PISM), पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन कॉर्पोरेट स्टडीज (PGPCS), G-CAT
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स
>> मास्टर इन कंप्यूटर मैनेजमेंट
>> पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
>> मास्टर ऑफ़ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
>> मास्टर डिग्री इन इनफार्मेशन एंड मैनेजमेंट
>> मास कम्युनिकेशन कोर्स
>> बहुत सारी MNC कंपनी हैं जैसे की TATA CONSULTANCY SERVICE, WIPRO, INFOSYS, IBM, ACCENTURE, MINDTREE जो BCA के छात्र को रिक्रूट करते हैं। स्वयं को कंपनी के लिए और हायर स्टडीज के लिए भी तैयार कर सकते हैं ।