Advertisement

हरिफाटक ब्रिज पर कारों की भिड़ंत, युवती घायल

बाइक से घर लौट रहे दो लोगों को पीछे से अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। बीती रात हरिफाटक ब्रिज पर दो कारों की आमने सामने की भिडं़त हो गई। दुर्घटना में एक युवती घायल हुई जिसे राहगिरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवती घर चली गई। ऐसे ही मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहे दो लोगों को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।

 

नीलगंगा पुलिस ने बताया कि रात करीब 1 बजे हरिफाटक ब्रिज पर एक पुलिस का स्टीकर लगी कार व दूसरी इंदौर पासिंग कार के बीच टक्कर हुई थी। दुर्घटना में इंदौर पासिंग कार में बैठी दीप्ति पालीवाल पिता नरेन्द्र पालीवाल 26 वर्ष निवासी भागीरथपुरा इंदौर घायल हुई। उसे राहगिरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया।

Advertisement

वहीं दूसरी कार में सवार किसी को चोंट नहीं लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों कारों को पुल से हटवाया और युवती के बयान दर्ज किये। इधर भोला केवट पिता मांगीलाल 21 वर्ष निवासी कालियादेह महल और ईश्वर चौहान को बाइक से घर लौटते समय देर रात चक कमेड़ के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल भोला और ईश्वर को पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। भोला का कहना था कि वह ईश्वर के साथ मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहा था।

Advertisement

Related Articles