चार आरोपियों की तलाश शुरू : छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु से की थी ठगी
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में भस्मार्ती और जल चढ़ाने के नाम पर हजारों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपियों के खिलाफ महाकाल थाना पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।
एसआई अनिल ठाकुर ने बताया कि नंदकिशोर शर्मा पिता रामगोपाल शर्मा निवासी दुर्ग छत्तीसगढ़ 28 जून को परिवार के मौसमी, विक्रम, निशा, सोनू सहित 5 लोगों के साथ महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे जहां उन्हें घनश्याम शर्मा, धीरज शर्मा, भावेश जोशी और सोनू पारिख ने भस्मार्ती व भगवान को जल चढ़वाने का झांसा दिया।
घनश्याम शर्मा ने फर्जी तरीके से प्रोटोकॉल रसीद बनवाकर गर्भगृह में प्रवेश के लिये लगने वाले शुल्क 750 रुपये की जगह 1500 रुपये प्रति व्यक्ति और भस्मार्ती शुल्क 200 के स्थान पर अधिक रुपये लिये थे जिसकी शिकायत नंदकिशोर शर्मा ने मंदिर समिति से की थी। महाकालेश्वर मंदिर कार्यालय के प्रेमनारायण पिता रामसेवक 55 वर्ष की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।