शिकायत के बाद 9 माह तक चली जांच
उज्जैन। मालनवासा स्थित किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल संप्रेषण गृह के पूर्व प्रभारी के खिलाफ नागझीरी थाना पुलिस ने बालकों से मारपीट, रुपए की मांग करने की शिकायत के बाद केस दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाल संप्रेषण गृह मालनवासा में रहने वाले बच्चों द्वारा प्रभारी ऋषि डोंगरे द्वारा प्रताडि़त किए जाने की शिकायत प्रबंधन से की गई थी। इस पर किशोर न्याय बोर्ड के प्रवर्तक लिपिक राहुल चव्हाण ने 1 फरवरी को शिकायती आवेदन नागझीरी थाने पर दिया। पुलिस ने 9 माह तक आवेदन की जांच करने के बाद धारा 45, 49, 50, 308, 75, 77, 87 किशोर न्याय बालकों का संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पूर्व प्रभारी की शिकायत के बाद उनका अन्यत्र तबादला कर दिया गया था।
उज्जैन : एक ही स्कूल में पढऩे वाले 9वीं के दो छात्र लापता, तलाश जारी
उज्जैन। एक ही स्कूल में पढऩे वाले 9 वीं कक्षा के दो छात्र घर पर बिना बताए कहीं चले गए। परिजनों ने इसकी शिकायत नीलगंगा थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि नैतिक पिता राजेश पोरवाल 14 वर्ष निवासी परवाना नगर और न्यू इंदिरा नगर निवासी 14 वर्षीय मयंक पिता कन्हैयालाल वर्मा एक्सीलेंस स्कूल में कक्षा 9 वीं के छात्र हैं। दोनों छात्र शुक्रवार शाम 7 बजे घर पर बिना बताए कहीं चले गए। परिजनों ने उनकी तलाश की। बालकों का पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी।
उज्जैन : छत्री चौक से बाइक चोरी
उज्जैन। शहर में वाहन चोर फिर सक्रिय हो गए हैं। बदमाशों द्वारा प्रतिदिन वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। खाराकुआं पुलिस ने छत्री चौक से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि बुरानाबाद खाचरौद में रहने वाला दशरथ पिता भंवरलाल जाट अपनी पल्सर बाइक से छत्रीचौक स्थित कपड़े की दुकान पर आया था। वह दुकान में खरीदारी कर रहा था तभी अज्ञात बदमाश ने उसकी बाइक चोरी कर ली। आसपास तलाश करने के बाद उसने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।