4 माह पहले ट्रेन में युवक की मौत का मामला, पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या में बदला…
रुपए के लिए भाई ने की थी मारपीट
उज्जैन।पिछले वर्ष अक्टूबर माह में साबरमती एक्सप्रेस से रायबरेली के लिये यात्रा कर रहे भाइयों में से एक की रास्ते में मौत हो गई थी। जीआरपी ने शव का पीएम कराया।
उस दौरान मृतक के भाइयों ने बयान दिये थे कि तबियत खराब होने से भाई की मृत्यु हुई है, जबकि पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मृत्यु मारपीट में आई चोंटों के कारण हुई थी। जीआरपी ने मृतक के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
यह था मामला
मटरूलाल पिता साधौ निवासी रायबरेली को उसका भाई मंडली और राहुल अहमदाबाद से साबरमती एक्सप्रेस में लेकर 13-14 अक्टूबर को गांव के लिये रवाना हुए थे। रतलाम स्टेशन गुजरने के बाद मटरूलाल की चलती ट्रेन में मृत्यु हो गई। उज्जैन स्टेशन पर उसके भाइयों ने जीआरपी को सूचना दी। शव को ट्रेन से उतारकर पीएम के लिये भिजवाया। पुलिस ने शव का पीएम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की थी।
चोंटों के निशान सामने आये- प्रारंभिक जांच में पुलिस मामले को सामान्य मृत्यु का ही मान रही थी, लेकिन जब मटरूलाल की पीएम रिपोर्ट पुलिस को मिली जिसमें मृतक के गंभीर चोंटों की जानकारी थी।
दोनों भाइयों में मारपीट हुई थी- पुलिस ने मृतक के भाई मंडली को उज्जैन बुलाकर पूछताछ की। उसने बताया कि फैक्ट्री में मटरूलाल घायल हुआ था। जीआरपी की टीम को अहमदाबाद की फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई थी।
पुलिस ने मटरूलाल के भाई को बयान के लिये जीआरपी बुलाया। यहां उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच मारपीट की बात आरोपी ने कबूल की है।