Friday, December 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारदूधतलाई की 1 करोड़ 40 लाख की जमीन का कोर्ट में प्रकरण

दूधतलाई की 1 करोड़ 40 लाख की जमीन का कोर्ट में प्रकरण

जमीन विवाद में गुंडों की एंट्री, समझौते के लिए व्यापारी को धमकाया

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन देवासगेट थाना क्षेत्र के दूधतलाई में 1 करोड़ 40 लाख रुपए की जमीन को लेकर दो व्यापारियों विवाद के बीच गुंडों की एंट्री हो गई है। व्यापारी को समझौते के लिए कुख्यात बदमाश रौनक गुर्जर और आक ाश उर्फ गोलू ने दुकान पर आकर धमकाया। व्यापारी की शिकायत पर देवासगेट थाना पुलिस ने गुंडों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया 64 वर्षीय रामकिशोर पिता रामचंद्र लोहार व्यापारी हैं। उन्होंने गोविंद सामवानी से प्लॉट खरीदा था। इसका एग्रीमेंट भी हो गया था लेकिन जब रामकिशोर ने प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए बोला तो गोविंद ने मना कर दिया और विवाद किया। इस पर रामकिशोर ने कोर्ट में परिवाद दायर किया।

कोर्ट में मामला विचाराधीन है लेकिन गोविंद समझौते के लिए दबाव बना रहा है। इसी को लेकर पिछले दिनों कुख्यात बदमाश रौनक गुर्जर और उसका साथी आकाश रामकिशोर की दुकान पर पहुुंचे और कोर्ट में चल रहे प्रकरण को खत्म करने के लिए धमकाया। मामले में पुलिस ने दोनों गुंडों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर