Advertisement

महिदपुर में प्रतिष्ठित डॉक्टर ने की किशोरी से छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। महिदपुर के प्रतिष्ठित डॉ. विमल पाठक के खिलाफ पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ इलाज के दौरान छेडख़ानी करने के आरोप में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। डॉ. पाठक का धन्वंतरि मेडिकल और क्लीनिक है। इन पर आरोप है कि क्लीनिक पर पेट दर्द के इलाज के लिए आई एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ बेड टेच और छेडख़ानी की। वह अपने मामा के साथ वहां इलाज के लिए गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उस वक्त डॉ. पाठक ने उसे बोतल चढ़ाई। और फिर बेड टच शुरू कर दिया। बालिका ने पुलिस को बताया कि शुरू में वो कुछ समझ नहीं पाई। इस घटना के 3 दिन बाद बालिका फिर इलाज करवाने मामा के साथ गई तो डॉक्टर ने दोबारा वैसी ही हरकतेें शुरू कर दी। जिससे किशोरी घबरा गई और उसने घर जाकर मामा व मामी को पूरी बात बताई।

परिवार जन ने बुधवार शाम करीब 4 बजे महिदपुर थाने पहुंचे। डॉक्टर के प्रभावशाली होने के कारण देर रात तक जांच चलती रही। रात करीब 11 बजे तक डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज की है। एसडीओपी महिदपुर जेंडेन लिंगजर्पा ने बताया कि डॉक्टर विमल पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

सुपारी देने वाला मौसेरा भाई फरार

उज्जैन। ऑनलाइन क्लीन सर्विस सेंटर चलाने वाले युवक अमन प्रजापत (25) पर 14 दिन पहले चाकू से जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि हमले की साजिश अमन के मौसेरे भाई रवि प्रजापत ने रची थी, जिसने काम की प्रतिस्पर्धा के चलते हमला करने के लिए 10 हजार की सुपारी दी थी। पुलिस अब साजिशकर्ता रवि व एक अन्य तलाश कर रही है।

Advertisement

Related Articles