नीलगंगा थाना क्षेत्र में चोरी की तीन वारदातें
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन । नीलगंगा थाना क्षेत्र में बीते तीन दिनों में चोरी की तीन वारदातें हुई। पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि अलखधाम नगर में साक्षी पिता कुशल शास्त्री के मकान से अज्ञात चोर ने लैपटॉप, 2 हजार रुपए नगदी सहित अन्य सामान चुरा लिया। घटना के समय साक्षी रिश्तेदार के यहां गई थी। लौटने पर चोरी का पता चला। इसी तरह रवि पिता मोहनलाल गुप्ता के इंदौर रोड स्थित दीनदयाल कॉम्पलेक्स कार्यालय से चोर कंप्यूटर मॉनिटर, सीपीयू आदि चोरी हो गए हैं।
ऋषिनगर में मनोज पिता बालकृष्ण बंसल उम्र 50 वर्ष का सांवराखेड़ी में खेत है। जहां वे अपनी कार भी रखते हैं। सोमवार दोपहर 2 बजे जब वे खेत पर गए तो कार चोरी हो गई थी। कार की कीमत तकरीबन 110000 है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर में चोरियों की वारदातों में लगतार वृद्धि हो रही है। बदमाश बाहरी कॉलोनियों के सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं।