Sunday, May 28, 2023
Homeइंदौर समाचारबदमाश को पिस्टल के साथ धरदबोचा

बदमाश को पिस्टल के साथ धरदबोचा

इंदौर। बेटमा का एक बदमाश राजेंद्रनगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा। रीजनल पार्क के पास वह रिवाल्वर लेकर खड़ा था। वह बड़ी वारदात की तैयारी में था कि उससे पहले ही पुलिस ने उसे धरदबोचा।

राजेंद्र नगर थाना प्रभारी सतीश पटेल के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उनकी टीम ने रीजनल पार्क के नजदीक बुलेट सवार आरोपी धर्मेंद्र भाटी निवासी ग्राम मोहम्मदपुर लौंडिया गुलावट देपालपुर थाना बेटमा को हिरासत में लिया।

पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो वह पुलिस से ही हुज्जत करने लगा था। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक रिवाल्वर और छह जिंदा कारतूस मिले हैं। आरोपी के खिलाफ हातोद सहित ग्रामीण थानों में कई प्रकरण दर्ज है। पूछताछ में उसने एक युवक का काम तमाम करने के लिए इंदौर आने की की बात बताई है।

युवक ने जहर खाकर दी जान

इंदौर। सदर बाजार क्षेत्र में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। सूत्रों का कहना है कि वह काफी कर्ज में था। इससे परेशान था। सदर बाजार पुलिस के अनुसार मृतक का नाम हितेश रघुवंशी है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर