बाफना पार्क से ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने वाले पकड़ाए

आरोपियों से 10 लाख कीमत की ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद, प्रकरण दर्ज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। बाफना पार्क से ट्रैक्टर-ट्रॉली चुराने वाले दो चोरों को चिमनगंज मंडी ने गिरफ्तार किया है। उनके निशानदेही पर 10 लाख रुपए कीमत का ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद किया है। पकड़ाए दोनों आरोपियों में से एक पर महिदपुर थाने में भी प्रकरण दर्ज है।

शनिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 30 जून को फरियादी महेश पिता रामसिंह परमार निवासी कालूखेड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बाफना पार्क में खड़ी उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली कोई चुरा ले गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद टीम गठित की गई जिसने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया।

advertisement

इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेहरबान पिता रतनलाल दडिंग (35) निवासी बारापत्थर मेला ग्राउंड हालमुकाम गांधीनगर, विक्रमनगर रेलवे स्टेशन के पास और बबलू पिता जुझारलाल केवट (36) निवासी ग्राम पर्वतखेड़ा थाना महिदपुर हालमुकाम गायत्रीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चुराना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी बबूल केवट के खिलाफ महिदपुर थाने में भी पूर्व से आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

advertisement

Related Articles