CBSE की घोषणा, बताया कब आएगा 10th – 12th रिजल्ट

By AV NEWS

सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट के लिए कुछ दिन का इंतजार और करना होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट ( CBSE 10th Result 2024 , CBSE 12th Result 2024 ) 20 मई 2024 के बाद जारी होगा। परिणाम घोषित होने पर विद्यार्थी अपना सीबीएसई रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट 12 मई तक जारी हो सकता है। पिछले साल नतीजे 12 मई को आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में मई के पहले या दूसरे सप्ताह में कभी भी 10वीं 12वीं रिजल्ट के आने की बात कही जा रही थी।

परसों सीबीएसई ने रिजल्ट की डेट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस नोटिस को फर्जी करार दिया था जिसमें 1 मई को 10वीं का परिणाम जारी होने का दावा किया गया था। बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा था, ‘रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है।’ आपको बता दें कि कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की घोषणा से पहले सीबीएसई एक सर्कुलर जारी करेगा जिसमें वेबसाइटों की सूची, तिथि और समय तथा अन्य जानकारी दी जाएगी।

इस माह सीबीएसई का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। जो स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट के मार्क्स से असंतुष्ट होंगे, उन्हें रीचेकिंग का मौका मिलेगा। एक या विषय में फेल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर पास होने का भी मौका मिलेगा।

Share This Article