एमपी बोर्ड की परीक्षा भी इसी दिन थी पर तिथि बदली
भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा 18 मार्च, मंगलवार को रंगपंचमी के दिन आयोजित की जाएगी। इस दिन उज्जैन सहित अन्य शहरों में स्थानीय अवकाश रहता है। इसका कारण यह है कि उज्जैन, भोपाल, इंदौर सहित विभिन्न शहरों में रंगपंचमी पर चल समारोह आयोजित किया जाता है। इस वजह से परीक्षार्थियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि परीक्षा शुरू होने से पहले एमपी बोर्ड की परीक्षा भी रंगपंचमी के दिन होनी थी, जिसे मंडल ने संशोधित कर नया टाइम टेबल जारी किया था। लेकिन, सीबीएसई की परीक्षा रंगपंचमी के दिन यथावत है। इधर, अभिभावकों ने कहा कि पुराने शहर में रंगपंचमी पर जुलूस निकलता है। ऐसे में उन्हें आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी दिन परीक्षा भी रख दी गई है। इसे रंगपंचमी के पहले या बाद में रखा जाना चाहिए था। 18 मार्च को सीबीएसई 10वीं का इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एआई का पेपर आयोजित होगा। इसके लिए शहर में अनेक स्कूलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षाओं का शेड्यूल बोर्ड तय करता है जो देश भर के लिए होता है। परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीख और समय पर आयोजित होंगी। कई राज्यों जैसे उत्तराखंड और उड़ीसा के कुछ हिस्सों में होली 15 मार्च, शनिवार को मनाई गई। लेकिन, वहां भी तय टाइम टेबल के अनुसार ही परीक्षा हुई और लगभग शत-प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए।
-विकास अग्रवाल, रीजनल डायरेक्टर, सीबीएसई