रेलवे स्टेशन में मारपीट के सीसीटीवी फुटेज सामने आए

दो वीडियो में कैद हुई मारपीट की घटना, नीलगंगा क्षेत्र के रहने वाले आरोपी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पार्किंग कर्मचारी के मारपीट करने के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इसमें कर्मचारी को पीटते हुए बदमाश दिखाई दे रहे हैं। जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, घटना 3 दिसंबर की रात ११ बजे की है। प्लेटफॉर्म नंबर 8पर भारतीय ज्ञानपीठ के सामने चार युवक झगड़ रहे थे तभी वहां पार्किंग में काम करने वाला आशीष पिता ओंकारलाल देवड़ा (23 ) निवासी अमृतनगर, मक्सी रोड विवाद देखने पहुंच गया। इस पर झगड़ रहे युवकों को लगा कि वह उनका वीडियो बना रहा है। इसके बाद दो युवकों ने आशीष देवड़ा के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट करने वाले अज्ञात हंै जिसके खिलाफ फरियादी आशीष की शिकायत पर जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया। जीआरपी ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर ली है, दोनों नीलगंगा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसमें से एक के पिता को थाने बुलाया था जिससे पूछताछ में पता चला कि उसका बेटा फरार है। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
यह दिखा सीसीटीवी फुटेज में
घटना के दो सीसीटीवी फुटेज भी शुक्रवार को सामने आए। इसमें से पहला फुटेज १९ सेकंड का है जिसमें चार युवक एक युवक को घेरकर उसे पीट रहे हैं। इसके बाद उसे जमीन पर पटक देते हैं। इस दौरान वहां कुछ लोग भी खड़े हैं लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। वहीं ३५ सेकंड के दूसरे फुटेज में पार्किंग कर्मचारी आशीष देवड़ा को पर धड़ाधड़ मुक्के बरसा रहे हैं।









