Advertisement

विवि में सांख्यिकी दिवस मनाया

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया। सांख्यिकी अध्ययनशाला के शोधार्थी एवं छात्रों को सांख्यिकी के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगारों के विषय में बताया गया। कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज, राकेश टेलर, एचपी सिंह, किरण, संदीप तिवारी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अवनीश कुमार सिंह, गौरव पाठक, आनंद कुमार, अंशुल गंगवार, अरुण कुमार सिंह, सौरभ पटेल, धरम सिंह मीणा, भास्कर कुमार झा आदि मौजूद थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सिंधी ड्रामा ट्रेनिंग कैंप एक माह तक चलेगा
उज्जैन। सिंधु प्रवाह अकादमी द्वारा माधव क्लब रोड स्थित गुरु गोकुल कला मंडप में शाम ७:३० से रात्रि ९ बजे तक सिंधी ड्रामा ट्रेनिंग कैंप मंगलवार से लगाया जाएगा। कैंप में तैयार किए गए नाटक का मंचन उज्जैन में पहली बार 2 और 3 अगस्त को होने जा रहा है। सिंधी बाल नाट्य समारोह में होने वाले आयोजन की जानकारी गोपाल बलवानी ने दी।

दीपक राजवानी को जिम्मेदारी सौंपी
उज्जैन। इंटरनेशनल लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट में दीपक राजवानी को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ ने डिस्ट्रिक्ट का पीआरओ मार्केटिंग को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। यह जानकारी सुशील पोरवाल ने दी।

Advertisement

कवि गोष्ठी संपन्न
उज्जैन। सरल काव्यांजलि की मासिक गोष्ठी संपन्न हुई। इसमें संतोष सुपेकर, राजेंद्र देवधरे दर्पण, पंडित योगेश व्यास, डॉ. संजय नागर, सुगनचंद्र जैन, आशीष श्रीवास्तव अश्क, अनिल पांचाल सेवक, तरुण उपाध्याय, डॉ. नेत्रा रावणकर, गिरिजादेवी ठाकुर, नृसिंह इनानी, डॉ. पुष्पा चौरसिया, आशागंगा शिरढ़ोणकर, गोपालकृष्ण निगम, डॉ. रफीक नागौरी, मानसिंह शरद ने काव्य पाठ किया। आभार सुमन नागर ने माना।

श्री शिवशक्ति महाअनुष्ठान एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 5 से

Advertisement

उज्जैन। गौ सेवाकुंज आश्रम सेवा समिति के तत्वावधान में 5 से 10 जुलाई तक गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनेगा। छ: दिनी आयोजन की शुरुआत शनिवार को कलश यात्रा के साथ होगी। इसमें श्री शिवशक्ति महाअनुष्ठान और श्री गुरुदेव भगवान मूर्ति के कार्यक्रम भी होंगे। आयोजन में शनिवार को कलश यात्रा, गौरी गणेश पूजन, नूतन मूर्ति संस्कार, रविवार को सर्वदेव पूजन एवं नूतन मूर्ति अन्नादिवास, सोमवार को सर्वदेव पूजन एवं अग्नि स्थापना नूतन मूर्ति फलादि, मंगलवार को पूजन, हवन एवं नूतन मूर्ति घृतादिवस, बुधवार को सर्वदेव पूजन-हवन, नूतन मूर्ति महाभिषेक एवं गुरूवार को नूतन मूर्ति न्यास एवं प्राण प्रतिष्ठा के साथ महाआरती होगी।

Related Articles