Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
स्वच्छता की हकीकत जानने जून में आएगी केंद्रीय टीम!
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारस्वच्छता की हकीकत जानने जून में आएगी केंद्रीय टीम!

स्वच्छता की हकीकत जानने जून में आएगी केंद्रीय टीम!

शहर में 9500 अंकों का होगा सर्वेक्षण…

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। केंद्र की स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम शहर की स्वच्छता की हकीकत जानने के लिए जून माह में आ सकती है। पिछले वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत 7500 अंक निर्धारित किए गए थे, जबकि वर्ष 2023 में बढ़ाकर 9500 अंक कर दिए गए हैं। यानी पॉलीथिन प्रतिबंध से लेकर कचरे के निपटारे सहित सभी पैरामीटर पर नगर निगम को अधिक काम करना होगा।

दरअसल स्वच्छ सर्वेक्षण की नई गाइडलाइन में तीन श्रेणी सेवा स्तर प्रगति, प्रमाणीकरण और सिटीजन वॉइस में अंकों को मिलाकर 9500 अंक तय किए हैं। इसमें भी कार्यों का विभाजन किया है और हर कार्य के लिए अलग-अलग अंक तय दिए हैं। एक श्रेणी में जो अंक तय हैं, उसी में से मूल्यांकन होगा और फिर सभी श्रेणियों के प्राप्त अंक जोड़कर रिजल्ट बनेगा।

थीम के अनुरूप ही इस बार 48 प्रतिशत यानी 4525 नंबर अकेले सर्विस लेवल प्रोग्राम यानी कूड़े को लेकर सेग्रीगेशन, प्रोसिसिंग व डिस्पोजल पर आधारित रहेंगे। इतना ही नहीं स्वच्छ सर्वेक्षण में ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों को स्व-मूल्यांकन भी करना होगा। उन्हें आठ श्रेणियों में 106 बिंदुओं पर 1 से 10 तक अंक देने होंगे। अधिकारियों को स्वयं का फीडबैक और सुझाव भी लिखने होंगे। इसमें फील्ड विजिट और प्रत्यक्ष अवलोकन, आवासीय क्षेत्रों में घरेलू कचरा संग्रहण और परिवहन आदि की श्रेणियां शामिल हैं।

कचरा फेंकने पर हाथों-हाथ पेनल्टी

शहर की स्वच्छता लेकर नगर निगम का अमला फिल्ड में सक्रिय है। उधर-उधर कचरा फेंकने वालों पर हाथों-हाथ पेनल्टी लगाई जा रही है। शुक्रवार सुबह को अपर आयुक्त आदित्य नागर, उपायुक्त संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त पूजा गोयल जोनल ऑफिसर डीएस परिहार ने अमले के साथ जोन 3 के विभिन्न वार्डों में दौरा किया। इस दौरान स्वच्छता के लिए नागरिकों को जागरूक किया। वहीं इधर-उधर या सड़क पर कचरा फेंकने वालों से वापस कचरा उठवाया, पेनाल्टी भी लगाई। काम लापरवाही बरतने पर मेट के खिलाफ कार्रवाई की गई

इनका कहना है
नगर निगम उज्जैन स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी पूरी कर चुका है। हमारी कोशिश है कि इस बार शहर देश में स्वच्छता को लेकर श्रेष्ठ स्थान हासिल करें।
आदित्य नागर, अपर आयुक्त नगर निगम

रैकिंग सुधारने इन क्षेत्रों में और काम करने की जरूरत

मुख्य मार्गों सहित गली मोहल्लों की नियमित सफाई कराई जाए। सभी संसाधनों को सही ढंग से उपयोग किया जाए। गीला और सूखे कचरे को कचरा गाड़ी में अलग-अलग ही एकत्र किया जाए। इसके लिए लोग भी अलग-अलग ही कचरा देने का काम करें। हर घर से कचरा सीधा कचरा गाड़ी में दिया जाए। खुले में कचरा फेंकना बंद हो।

प्लास्टिक वेस्ट का पूरी तरह से निष्पादन हो। सार्वजनिक शौचालयों में साफ-सफाई का प्रबंध हो। लोग भी जागरुकता दिखाएं और तोडफ़ोड़ व चोरी करने वालों पर सख्ती हो। लोग घर से निकलने वाले गीले कचरे की यथासंभव घर पर ही कंपोस्टिंग मटका खाद के रूप में करें। इससे कचरे की मात्रा में कमी आएगी, सर्वेक्षण में अंक बढ़ेंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर