Saturday, December 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारसवारी में चेन चोरी, दो दिन बाद लिखी रिपोर्ट

सवारी में चेन चोरी, दो दिन बाद लिखी रिपोर्ट

उज्जैन। श्रावण मास में बाबा महाकालेश्वर की सवारी मे चोर गिरोह सक्रिय है। सोमवार को महाकाल थाना क्षेत्र में सवारी के दौरान सैकड़ों चोरी की वारदातें हुई। इन वारदातों के शिकार कुछ लोग ही थाने पहुुंचे और शिकायत की। ऐसी ही एक वारदात बुधवार को सामने आई। जिसमें आगर रोड पर रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति के गले से चेन चोरी की वारदात हुई। महाकाल थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस ने बताया आगर रोड बीएन कॉलोनी के रहने वाले देवेंद्र कुमार पिता महेश कुमार वाजपेयी उम्र 50 वर्ष सवारी दर्शन के लिए आए थे। पितरेश्वर महादेव मंदिर के यहां भीड़ में बदमाश ने सोने की चेन चोरी कर ली। देवेंद्र कुमार ने बताया कि वे भीड़ में थे इस दौरान उन्हें गले में चुभन सी हुई। गले पर हाथ लगाया तो चेन नहीं थी। संभवत किसी ने काटकर चेन चुराई है। जब वे पीछे पलटे तो भीड़ में बदमाश गुम हो गया। 11 ग्राम वजनी सोने की चेन की कीमत तकरीबन 65 हजार रुपए है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर