चल मेरी एक्टिवा… कमिश्नर ने छुट्टी के दिन लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

उज्जैन। नगर निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा रविवार सुबह छुट्टी के दिन भी एक्टिवा पर एक्टिव नजर आए। उन्होंने वार्ड छह में अपने अंदाज में एक्टिवा पर बैठकर सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जहां कमी दिखाई दी, वहां निगम कर्मचारियों को टोका और एक होटल पर चाय की चुस्कियां भी लीं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नगर निगम की कमान संभालते ही कमिश्नर मिश्रा शहर की साफ सफाई व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। वे अकेले ही कभी बाइक पर तो कभी साइकिल पर निकल पड़ते हैं। उनके निरीक्षण की सूचना किसी को भी नहीं होती।
रविवार सुबह वे क्षेत्रीय पार्षद और एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी के साथ एक्टिवा पर निरीक्षण करने निकले। कुछ देर उन्होंने स्वयं एक्टिवा चलाई और अपने हिसाब से वार्ड का राउंड लिया। फल मंडी के पास कचरे ढेर में लगी आग को देख एसआई को फटकार भी लगाई। कहा कचरा निस्तारिकरण के लिए क्यों नहीं भेजा जा रहा।
पहले पार्षद फिर कमिश्नर ने चलाई एक्टिवा: पार्षद तिवारी ने पहले कमिश्नर को एक्टिवा पर बैठाया और वार्ड का निरीक्षण कराया। इस दौरान अंकपात से सीधे मोहननगर रोड जोडऩे का प्रस्ताव भी दिखाया। बाद में कमिश्नर ने कहा वे खुद एक्टिवा चलाएंगे। इसके बाद पार्षद को पीछे बैठाया और अपने हिसाब से क्षेत्र की गलियों की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने सडक़ों पर अतिक्रमण के मामले भी देखे।










