Advertisement

ब्रिज पर बिना हेलमेट सरपट बाइक दौड़ा रहे होमगार्ड सैनिक का चालान काटा

वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई, चालान कटते ही हेलमेट में नजर आए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके कई लोग अभी भी हेलमेट नहीं लगा रहे हैं, इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल है। ऐसे ही एक मामले में हरिफाटक ब्रिज पर बिना हेलमेट सरपट बाइक दौड़ाकर जा रहे होमगार्ड सैनिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उनका चालान काट दिया।

चालान कटते ही होमगार्ड सैनिक भी हेलमेट में नजर आया। ट्रैफिक सूबेदार इंद्रपाल सिंह राजपूत ने बताया कि होमगार्ड सैनिक राहुल मिश्रा का हरिफाटक ब्रिज पर बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद बाइक के नंबर के आधार पर पहचान कर सोमवार सुबह हरिफाटक चौराहे पर ही होमगार्ड सैनिक राहुल मिश्रा का 300 रुपए का चालान काट दिया गया। इस दौरान मिश्रा हेलमेट लगाए नजर आए। पुलिस ने चालानी कार्रवाई करने का वीडियो भी जारी किया है।

Advertisement

इधर, फ्रीगंज ओवरब्रिज पर पुलिस को देख खलबली
इधर, सोमवार सुबह फ्रीगंज ओवरब्रिज पर उस समय वाहन चालकों में खलबली मच गई जब पुलिस ने रांग से आने-जाने वालों पर कार्रवाई करना शुरू की। इस दौरान बड़ी संख्या में चामुंडा माता चौराहे से फ्रीगंज की ओर आने वाले ऐसे वाहन चालकों को पकड़ा गया जो शॉर्टकट के चक्कर में रांग साइड से ग्रांड होटल की ओर घुस रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाया कि उनकी इस लापरवाही से दूसरे वाहन चालकों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। इसके बाद उनके चालान काटे गए। इस पर कई वाहन चालकों ने अलग-अलग बहाने भी बनाते नजर आए। पुलिस को एक्शन में देख कई बाइक चालक दूर से ही पलट गए तो कुछ सीधे रास्ते से निकले।

Advertisement

Related Articles