चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ग्रुप-बी के दूसरे मुकाबले का टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम में एलेक्स कैरी की वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। वहीं, इंग्लैंड को पहले ट्रॉफी की तलाश है। दोनों टीमों का हालिया फॉर्म काफी निराशाजनक रहा है। एक तरफ भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हाराया। दूसरी ओर, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया का 2 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया।