ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला आज दो बड़ी राइवल टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 से शुरू होगा।दोनों टीमें अब केवल ICC और ACC टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती हैं। ऐसे में टीमें 259 दिन बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 9 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सामना हुआ था।
वहीं, वनडे फॉर्मेट में 14 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दोनों आखिरी बार भिड़ी थीं। दोनों ही मैच भारत ने जीते थे।दोनों टीमें ICC टूर्नामेंट में 21 बार आसने-सामने हुईं। इसमें 17 बार भारत और केवल 4 बार पाकिस्तान को जीत मिली।